Bihar swasthya Bharti update : स्वास्थ्य विभाग में निकला बंपर बहाली इन पदों पर भर्ती कराई जाएगी बहुत जल्द?

Bihar swasthya Bharti update : स्वास्थ्य विभाग में निकला बंपर बहाली इन पदों पर भर्ती कराई जाएगी बहुत जल्द?

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में तीन हजार 326 ड्रेसर (परिधायक) की बहाली जल्द होगी। बिहार परिधापक (ड्रेसर) संवर्ग के मूल पद पर 3326 ड्रेसर बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अधियाचना तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी है।

Bihar swasthya Bharti update

स्वारम्व मंत्री ने गुरुवार को कड़ा कि आने वाले दो माह में राज्य में सैकड़ों अस्पतालों का उद्‌घाटन भी होने वाला है। इससे स्वास्थ्य सेवा बेहतर होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे.

Bihar swasthya Bharti update
Bihar swasthya Bharti update

अस्पतालों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति होने से मरीजों को इलाज में मुमिधा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि विभाग की लंबे समय से ड्रेसर बहाली की तैयारी थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया और अब बहाली प्रक्रिया जल्द पूरी होने वाली है। अस्पतालों में मरीजों.

WhatsApp group link 

के इलाज में कंपाउंडर और ड्रेसर की अहम भूमिका है। स्वास्थ्य कर्मियों के अभाव में मरीजों को परेशानी होती है। ईसर मरीजों के पात्रों पर प‌ट्टी बांधने के साथ ही बुनियादी चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में सहायता करता है। स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाया कि राजद शासनकाल में ड्रेसर तो दूर चिकित्सकों, भवनों, ओटी, नर्सिंग स्टाफ और दवाइयों की घोर कमी रहती थी। आज सुशासन की सरकार में दवा की उपलब्धता शत प्रतिशत सखती है। अस्पताल हाटिक हो गए हैं.

यह भी पढ़ें..Realme new phone update : लॉन्च हुआ Realme का धाकड़ 5G फ़ोन, मिलेगा 6GB रैम, 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 108MP DSLR कैमरा

Hello I am Salina yadav from ( Bihar) Founder of blog vviobjectives.com Basudev has got over 2+ year of experience with Technology, Education, Yojana Updates, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India..

Leave a Comment

यहां से जाने पूरी खबर